
विद्युत नगर, अम्बेडकरनगर।
विवेकानन्द शिशुकुंज इंटर कॉलेज विद्युत नगर में प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव जी के कुशल नेतृत्व में तथा मातृ भारती के तत्वावधान में मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती विमलेश जी, श्रीमती देवी जी, श्रीमती प्रतिमा वर्मा जी, श्रीमती सरिता जी, श्रीमती रुखसाना खातून जी, श्रीमती प्रमिला जी सहित कई माताएं उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर एवं सीनियर दोनों वर्गों में किया गया, जिसमें छात्राओं ने बड़ी ही बारीकी और रचनात्मकता के साथ एक-दूसरे के हाथों में आकर्षक मेहंदी डिज़ाइन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का निरीक्षण निर्णायक प्रमुख श्रीमती आशा दुबे जी (पूर्व अभिभाविका) द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर मातृ भारती की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य यादव जी ने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर मातृ भारती प्रमुख आचार्या बहन श्रीमती ऊषा जी, श्रीमती ज्योति जी सहित विद्यालय की समस्त आचार्याएँ और शिक्षकगण उपस्थित रहे।
