
राष्ट्रीय पत्रकार संघ मानवाधिकार फोरम द्वारा पत्रकारों व समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
सुलतानपुर। राष्ट्रीय पत्रकार संघ मानवाधिकार फोरम की ओर से स्थानीय मेहमान रेस्टोरेंट सभागार में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.पी. गुप्ता ने की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी सारथी कसौधन द्वारा किया गया, जबकि बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल मौजूद रहीं।
गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह ने सकारात्मक पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं मानवाधिकार विषय पर डॉ. पवन पांडेय ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा संचालित मध्यस्थता अभियान पर हरिराम बाबू व पैरा लीगल वालंटियर योगेश यादव ने विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान संगठन की इकाई लघु उद्योग व्यापार मंडल द्वारा दानवीर भामाशाह रत्न सम्मान भी प्रदान किया गया।

अंकुरण फाउंडेशन से जुड़े समाजसेवी व्यापारी रतन गुप्ता, अंजनी जायसवाल, सरदार अमरजीत सिंह व सूरज नारायण कसौधन समेत कई विशिष्ट लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, पत्रकार अशोक सिंह, योगेश यादव, हरिराम बाबू, राजदेव यादव, शिवशंकर चौधरी, नितिज, रणविजय सिंह सहित कई पत्रकारों व समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।
गोष्ठी में गजानंद मोदनवाल, अरविंद चौरसिया, अश्विनी वर्मा, प्रदीप मिश्रा, ओमप्रकाश गुप्ता, सत्य नारायण मोदनवाल, नरोत्तम कनोडिया, रमेश मोदनवाल, सरदार जसविंदर सिंह, जीत बहादुर मोदनवाल, राजेश सोनी, सरदार महेंद्र पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।