
ठंडा पानी और बिस्कुट वितरित कर किया गया जनसेवा का अनुकरणीय कार्य, सुरक्षा व्यवस्था में रही पुलिस मुस्तैद

अंबेडकर नगर।श्रावण मास के पावन अवसर पर तीसरे सोमवार को थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र अंतर्गत विद्युत नगर में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हजारों शिवभक्तों को बोतलबंद ठंडा पानी और बिस्कुट वितरित किए गए। यह सेवा कार्यक्रम कई घंटों तक चला, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ अन्य जनपदों से कांवड़ यात्रा पर आए भक्तों ने भी लाभ उठाया।श्रद्धालुओं ने इस सेवा कार्य की सराहना की और आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया। आयोजन स्थल पर पूरे दिन उत्साह, श्रद्धा और संतोष का वातावरण बना रहा।सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना इब्राहिमपुर के प्रभारी निरीक्षक रितेश पांडेय स्वयं मौके पर मौजूद रहे और विद्युत नगर पुलिस टीम के साथ मिलकर लगातार निगरानी करते रहे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सका।

इस जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन शांति वी सागर सेलिब्रेशन पैलेस, मीरानपुर सदर अली, विद्युत नगर के सौजन्य से मनोज वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश पाल (जेई, विद्युत नगर), देवेंद्र वर्मा (मीरानपुर सदर अली)अमित मौर्या खैरपुर, तथा पत्रकारों में विनय सागर, डीके सागर, विशाल यादव आदि का विशेष योगदान रहा।