Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।6वीं राज्य स्तरीय स्केटिंग चैंपियनशिप में अंबेडकर नगर के खिलाड़ियों ने दिखाया...

6वीं राज्य स्तरीय स्केटिंग चैंपियनशिप में अंबेडकर नगर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम / हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

लखनऊ/अंबेडकर नगर, दिनांक 26 जुलाई 2025 को चौक स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित 6 वीं उत्तर प्रदेश ओपन राज्य स्तरीय स्केटिंग चैंपियनशिप में अंबेडकर नगर के खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंबेडकर नगर से शिवांश चौधरी (पुत्र अजय कुमार), आदविक सिंह (पुत्र प्रमोद सिंह), आरोही सिंह (पुत्री अखण्ड प्रताप सिंह) एवं आदविक वरनवाल (पुत्र नवशीत बरनवाल) ने अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया।

चारों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। टीम का नेतृत्व एनटीपीसी टांडा टेवा क्लब के महासचिव सुरेंद्र कुमार ने किया। प्रतियोगिता में रोलर स्केटिंग एसोसिएशन क्षेत्रीय मंडल के अध्यक्ष रविंद्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

कोच वीरेंद्र कुमार द्वारा खिलाड़ियों को पूर्वाभ्यास एवं रणनीतिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसने उन्हें प्रतियोगिता के लिए मानसिक एवं तकनीकी रूप से पूरी तरह तैयार किया।

जनपद के लिए गौरव का क्षण तब आया जब आदविक सिंह ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों को पार कर फाइनल राउंड में प्रवेश किया। उनकी इस सफलता ने न सिर्फ जिले में, बल्कि राज्य स्तर पर भी उनकी प्रतिभा की छाप छोड़ी।

प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के जोश, अनुशासन और तकनीकी कौशल को देखकर दर्शकगण और आयोजन समिति के सदस्य अत्यंत प्रसन्न हुए और सभी प्रतिभागियों की मुक्त कंठ से सराहना की।

यह उपलब्धि अंबेडकर नगर की उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने के साथ-साथ जिले की खेल विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular