
अम्बेडकर नगर, विद्युत नगर।विवेकानन्द शिशुकुंज/इंटर कॉलेज विद्युत नगर में प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव जी के मार्गदर्शन में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक एनटीपीसी शाखा के प्रबंधक नवशीत बरनवाल, सह-प्रबंधक किशन एवं उनकी टीम ने विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए। नवशीत बरनवाल जी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, “वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक कार्य न बनकर, एक सतत जिम्मेदारी होनी चाहिए।

पेड़ लगाना जितना आवश्यक है, उससे अधिक आवश्यक है उनकी देखभाल और सुरक्षा। यदि समाज का हर नागरिक इस उत्तरदायित्व को निभाए, तो हम भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित कर सकते हैं।

”इस अवसर पर शिशुकुंज के प्रधानाचार्य नरसिंह नारायण, वरिष्ठ आचार्य सन्तराम, लाल बिहारी, महेन्द्र, दया शंकर, अरविन्द, श्रीमती उषा रानी, श्रीमती ज्योति, कन्या भारती की बहनों सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।