अम्बेडकर नगर। थाना अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फतेहपुर कनौढ़ा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के रास्ते किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा मिला। शव की पहचान 24 वर्षीय रवि कुमार पुत्र हरिशचंद्र निवासी फतेहपुर कनौढ़ा के रूप में हुई है, जो बीते 15 जुलाई की शाम से लापता था।परिजनों के अनुसार , रवि कुमार 15 जुलाई को शाम करीब 4:30 बजे अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकला था। लेकिन उसी रात रवि वापस नहीं लौटा। परिजनों को शुरू में लगा कि रवि शायद दोस्तों के घर चला गया होगा।, इसलिए उन्होंने तत्काल चिंता नहीं की। हालांकि गांव वालों ने बताया कि रवि के दोनों दोस्त उसी रात घर लौट आए थे, लेकिन रवि नहीं आया। जब दो दिन तक रवि की कोई खबर नहीं मिली, तो उसके पिता हरिशचंद्र ने थाना अलीगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।इसी बीच 17 जुलाई की शाम करीब 5:30 बजे, ग्राम फतेहपुर में एक चरवाहे ने अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री मार्ग के किनारे झाड़ियों में एक शव देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।रवि के परिजनों ने सीधे तौर पर उसके साथ गए दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि जब रवि के दोस्तों से सवाल किए गए तो उन्होंने अलग-अलग बयान दिए—कोई कहता “अभी आ जाएगा”, तो कोई “एक घंटे में आ जाएगा”। जबकि रवि की मोबाईल उसके ही दोस्त के पास से मिली थी इस दौरान दोनों सक होने लगा इस तरह के विरोधाभासी जवाबों से संदेह और भी गहरा हो गया है।इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों में भी भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच परिक्रिया शुरू कर दी है। पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का उचित कार्रवाई होगी।
अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़
RELATED ARTICLES