अम्बेडकरनगर (टांडा)।नगर क्षेत्र के वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता विपिन श्रीवास्तव 73 वर्षीय बुजुर्ग का बुधवार कि सुबह उनके मीरानपुरा स्थित निवास पर लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र व परिवार में मातम छाया रहा। वही पत्रकार जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई। अपने मृदुल स्वभाव और सेवाभाव के लिए पहचाने जाने वाले श्रीवास्तव नगरवासियों के बीच अत्यंत सम्मानित थे। विपिन श्रीवास्तव ने वर्षों तक समाचार पत्र वितरण के क्षेत्र में सेवा दी। छात्र-छात्राओं से लेकर आमजन तक, सभी के लिए वे एक परिचित और प्रिय चेहरा बन चुके थे। विशेषकर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम वाले दिनों में उनके आने की प्रतीक्षा नगर की गलियों में आम बात थी।बुधवार दोपहर उनकी अंतिम यात्रा मीरानपुरा स्थित आवास से निकली और मुबारकपुर डुहिया स्थित सरयू नदी के तट महादेव घाट पहुँची, जहाँ उनके पुत्र विपुल श्रीवास्तव ने मुखाग्नि दी।अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी, पत्रकार गण, राजनेता एवं समाजसेवी सम्मिलित हुए।प्रमुख रूप से शामिल रहे:अखंड प्रताप सिंह, अरविंद यादव, हर्षित सिंह, रितेश पांडे, डीके सागर, विशाल यादव, अदनान अहमद, अर्पित श्रीवास्तव, अमित मौर्य, गुफरान अहमद, ओमशंकर सोनी, विनय सागर, मोहम्मद राशिद, सैय्यद, बिट्टू पांडे सहित कई अन्य गणमान्य लोग। वरिष्ठ पत्रकार ओमशंकर सोनी एवं अन्य मीडिया प्रतिनिधियों ने भी घाट पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शाम को पत्रकार आदित्य कुशवाहा ने स्व. श्रीवास्तव के आवास पर पहुंचकर उनके पुत्र पत्रकार प्रफुल्ल श्रीवास्तव से भेंट की और सांत्वना व्यक्त की।पारिवारिक पृष्ठभूमि साझा करते हुए प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि वे दो भाई हैं और एक बहन थीं, जिनका पूर्व में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो चुका है। पिता की अंतिम यात्रा में दोनों बेटे उपस्थित रहे। प्रफुल्ल श्रीवास्तव, जिन्होंने अपने पिता के मूल्यों और सेवाभाव को आत्मसात कर पत्रकारिता में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, उन्होंने जिलेभर से आए लोगों का आभार व्यक्त किया। लोगों ने स्व. श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के इस शोक में सहभागी बने।