औरंगाबाद, बिहार – 30 मई:पूर्वी भारत में ऊर्जा आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ करते हुए, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के औरंगाबाद ज़िले में ₹29,948 करोड़ की लागत से बनने वाले एनटीपीसी नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एसटीपीपी), स्टेज-II (3×800 मेगावाट) का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर ₹48,520 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण भी किया गया।

इस उद्घाटन के दौरान बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ मंत्री और राज्य सरकार के अधिकारीगण उपस्थित थे।एनटीपीसी की यह परियोजना अत्याधुनिक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित है, जो उच्च दक्षता के साथ बिजली उत्पादन सुनिश्चित करती है। संयंत्र में ड्राई बॉटम ऐश हैंडलिंग सिस्टम और एयर कूल्ड कंडेंसर जैसी पर्यावरण-संवेदनशील तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिससे पानी की खपत में भारी कमी आएगी।यह परियोजना बिहार सहित राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब जैसे राज्यों को किफायती बिजली प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्रीय विकास, औद्योगीकरण और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।एनटीपीसी लिमिटेड, जिसकी स्थापित क्षमता 80 गीगावाट से अधिक है, भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत उपयोगिता कंपनी है। कंपनी 2032 तक 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता प्राप्त करने के लक्ष्य की दिशा में अग्रसर है।