अम्बेडकर नगर। विद्युत नगर स्थित एनटीपीसी एसबीआई शाखा पर ज्येष्ठ माह के पावन अवसर पर दिनांक 20 मई 2025 को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11 बजे एसबीआई ब्रांच मैनेजर द्वारा भगवान हनुमान जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना से हुई।इसके पश्चात राम लला व हनुमान जी को भोग अर्पित किया गया, और उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

भंडारे में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ एनटीपीसी प्लांट के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने सहभागिता निभाई।बताया गया कि इस वर्ष भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन में विशेष उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार अधिक संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम कई घंटों तक चला और लोगों ने भक्तिभाव से इस आयोजन का आनंद लिया।