अम्बेडकर नगर। थाना भीटी क्षेत्रान्तर्गत सेनपुर जनसेवा केंद्र में दिनांक 04 अप्रैल 2025 को रात्रि लगभग 09:30 बजे असलहे के बल पर हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में वादी सत्येन्द्र कुमार पुत्र आशाराम तिवारी निवासी ग्राम जिवधरपुर, थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा थाना भीटी पर मु0अ0सं0-73/2025 धारा-309(4) BNS व धारा 317(2), 61(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।घटना के अनावरण हेतु थाना भीटी व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पूर्व में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।इसी क्रम में आज दिनांक 20.04.2025 को समय लगभग 01:30 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना भीटी पुलिस टीम द्वारा पाँचवे अभियुक्त शिवम पाण्डेय पुत्र स्व0 अभिमन्यु पाण्डेय निवासी ग्राम भीटी सराय थाना बीकापुर जनपद अयोध्या को भीटी-हैदरगंज मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध 315 बोर तमंचा व कुल रुपये 8,200/- बरामद किये गये। इस गिरफ्तारी में उ0नि0 पंकज कुमार, का0 नवनीत कुमार, का0 विनय कुमार यादव, का0 रजित सिंह, सहित थाना भीटी की पुलिस टीम शामिल रहें।