अम्बेडकर नगर! आइकॉनिक फैशन रनवे वीक सीजन 7 सुपर डुपर शो का आयोजन 6 अप्रैल 2025 को सफलतापूर्वक शुभारंभ हुआ इस शो मे फैशन जगत कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी जिसमें देशभर से आय मेल फीमेल प्रतिभागियों ने भाग लिया और रैंप पर अपनी प्रतिभा का खूब जलवा बिखेरा।इस शो की सेलिब्रिटी गेस्ट :- सना सुल्तान ने सभी को अवॉर्ड ट्रॉफी देकर मंच पर सम्मानित किया ओर शो मै उनकी उपस्थिति ने चारचाँद लगा दये ओर शो मै सभी लोगो ने फोटो किल्क करबाते हुए शो की खूब प्रशंसा की इस शो के आर्गेनाइजर :- रिद्धि मंगला, विकास जुनेजा ने ऑर्गेनाइज किया दीप्तिश्रीगुप्ता कोआर्गेनाइजर रही शो डायरेक्टर सोफ़िया पानेसर, कॉपावर बाई :- कालीकलेक्शन्स ने लोगो का दिल जीत लिया सपोर्टिंग पार्टनर :- अभय माथुर गिफ्टिंग पार्टनर श्रेया होम बकैर्स सभी ने अपनी लगन ओर मेहनत के साथ शो को सफल बनाने मे अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई शो को ओर भी शानदार बनाने के लिए हेडशॉट एनर्जी ड्रिंक के साथ खूब लुप्त उठाया यह शो देश के उभरते हुए मॉडल्स के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है। यह प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी कला और आत्मविश्वास को प्रदर्शित कर सकते हैं इस शो में देश भर से अलग अलग राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया वही डिजाइनरौ ने अपने अलग-अलग कलेक्शन शोकेसकिये सभी लोगों का दिल जीत लिया ओर शो की काफ़ी प्रसंसा की आर्गेनाइजर :- रिद्धि मंगला, विकास जुनेजा को बधाई दी और उनके कामों ओर प्रयासों की प्रशंसा की