*अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे वांछित एवं वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत हंसवर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर एक युवती को निकाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने के बाद जबरन गर्भपात कराने का आरोप है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाना हंसवर में शिकायत दर्ज कराई थी कि मो. समद पुत्र अब्दुर्रहमान (उम्र लगभग 24 वर्ष), निवासी भूलेपुर, थाना हंसवर, जनपद अम्बेडकर नगर ने उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए, जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गई। बाद में आरोपी ने दबाव बनाकर उसका गर्भपात करा दिया।इस मामले में मुकदमा अपराध संख्या 57/25, धारा 69/89 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आरोपी को वांछित घोषित किया गया था।थाना हंसवर पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी को रंगेय राघव स्कूल से मेंहदी घाट जाने वाली रोड पर स्थित बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया और नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी में पुलिस टीम व0उ0नि0 विजय कुमार सोनीका0 धीरज कुमार सिंह शामिल रहें।