Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।चेकिंग अभियान में पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ₹150 बरामद कर...

चेकिंग अभियान में पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ₹150 बरामद कर भेजा जेल हिन्दी दैनिक खबर/सागर की आवाज

अम्बेडकरनगर जिले के थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत 11 मार्च 2025 को थाना कोतवाली अकबरपुर की पुलिस टीम इल्तेफातगंज रोड राबीपुर मोड़ के पास वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बजाज प्लेटिना (UP45-AV-1847) चोरी की मोटरसाइकिल चला रहा है। और इल्तेफातगंज से अकबरपुर की ओर आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ ही देर में संदिग्ध व्यक्ति जमुनीपुर की ओर से आता दिखा, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।आरोपी की पहचान दुर्गेश कनौजिया पुत्र राजाराम (निवासी जियापुर, थाना इब्राहिमपुर, अम्बेडकरनगर, उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी में उसकी जेब से ₹150 बरामद हुए। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने यह मोटरसाइकिल 1 फरवरी 2025 को काशीराम कॉलोनी, शिव बाबा मंदिर के पास से चोरी की थी। मोटरसाइकिल बिक नहीं सकी, इसलिए वह खुद इसे चला रहा था और पकड़े जाने के डर से भाग रहा था। कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पर धारा 303(2)/317(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे दोपहर 1:15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया और न्यायालय भेज दिया गया।चेकिंग अभियान में गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम: श्रीनिवास पाण्डेय (प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली अकबरपुर) उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक इसहाक खान, हेड कांस्टेबल महेंद्र सरोज, कांस्टेबल मोहम्मद नसीम, पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई कर चोरी की बाइक बरामद कर आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया

RELATED ARTICLES

Most Popular