अम्बेडकरनगर: सीतापुर जिले के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की निर्मम हत्या से नाराज़ संयुक्त प्रेस क्लब टाण्डा ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग किया। संयुक्त प्रेस क्लब टाण्डा के अध्यक्ष फखरे आलम खान टाण्डा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल ने टाण्डा उपजिलाधिकारी डॉ शशि शेखर से मुलाकात कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेंट करते हुए कहा गया

कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार उत्पीड़न की शिकायतें मिल रही है। हाल ही में सीतापुर में पत्रकार साथी राघवेंद्र वाजपेयी जी की कायर बदमाशों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिया गया है।

पत्रकार साथी स्व.राघवेंद्र बाजपेयी द्वारा एक सप्ताह पूर्व उनको जान से मारने की धमकी मिली थी लेकिन स्थानीय प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसके कारण बड़ी घटना घटित हुई। उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रेटी जांच करा कर सम्बन्धितों के खिलाफ़ वैधानिक कार्यवाही की जाए एवं बदमाशों के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक कदम उठाया जाए और पीड़ित पत्रकार साथी के परिवार को दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। उक्त मौके पर , संयुक्त प्रेस क्लब टांडा के संरक्षक पत्रकार मौजूद रहे।