अंबेडकरनगर। बीते दो वर्षों के बाद भी हत्या के मामले में जेल से छुटे आरोपी अब बूढ़ी मां को भी नहीं छोड़ना चाहते। मामला थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र ग्राम मीरानपुर सदर अली टांडा जनपद अम्बेडकर नगर का है। जहां पर अपने बेटे की हत्या के मामले में इंसाफ मांग रही मां अपनी जान बचाने को दर दर भटक रही है। कभी बेटी के ससुराल तो कभी अपने घर अब पीड़ित मां के ऊपर अपनी ही जान का खतरा मंडरा रहा है। जिस राइस मिल के अंदर चार दोस्तों ने मिलकर राहुल यादव की हत्या हुई थी धार धार हथियार से,अब हत्या के मामले अपराधी जेल से छूटने के बाद पीड़ित मां पर सुलह का दबाव बना रहे हैं। डरी-सहमी मां अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ने को मजबूर है।थाना इब्राहिमपुर के मीरानपुर सदर अली, तथाकथित कटरिया गांव की रहने वाली पीड़ित मां के बेटे राहुल यादव को 17 फरवरी 2022 की रात निर्मम हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने उसे घर से बुलाकर सेवा राइस मिल, मीरानपुर ले गए और धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या के मामले में प्रथम अपराधी अर्जुन उर्फ रणधीर चौहान, गोरे चौहान उर्फ देवा चौहान, बाली उर्फ बलवंत तथा इम्फाल उर्फ इंद्रपाल चौहान नामजद है।, जो डेढ़ वर्षों तक जेल में बंद रहे। जबकि कुछ महीनों से आरोपी जेल से बाहर आ चुके हैं, तो वह पीड़िता के घर आकर धमका रहे हैं, सुलह करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि वह इंसाफ चाहती है, किसी भी कीमत पर सुलह नहीं करेगी। लेकिन आरोपी लगातार धमकी देकर उसे डराने में लगे हैं। ताकि पीड़ित मां समझौता कर लें और अपराधी लम्बे समय से जेल से छूटने के बाद खुलेआम घूम कर कटरिया गांव में अपना आतंक और भय बना रहे हैं। इन अपराधियों के डर से पीड़िता अपना घर छोड़कर बेटी के यहां शरण लेने को मजबूर हो गई। जब भी वह अपने घर आती है, तो आरोपी उसे तलाशने में लगे रहते हैं। डर और आतंक के साए में जी रही मां ने IGRS के माध्यम से जनपद के पुलिस अधीक्षक महोदय से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बेटे की हत्या के बाद हत्यारों ने दिया पीड़ित मां को जान से मारने की धमकी* हिंदी दैनिक खबर/सागर की आवाज
RELATED ARTICLES