अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक महोदय केशव कुमार के निर्देशन में अपराध नियन्त्रण एवं तलाश वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07 मार्च 2025 को थाना कोतवाली अकबपुर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लाला का पुरवा में अलीगंज से एक बारात आई है जिसमें एक व्यक्ति अवैध पिस्टल लेकर आया है और फायरिंग कर रहा है मुखबिर की सूचना पर दो आरक्षियों द्वारा उक्त बारात मे सादे वस्त्र में बारात में पहुंच कर देखा कि एक व्यक्ति स्टेज के ऊपर से फायरिंग कर रहा है एक-दो फायरिंग वहीं मौजूद लोगों के ऊपर चल गई जिससे वह लोग घबराकर हट गए उक्त फायरिंग उस व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नीयत से की जा रही है तथा इधर-उधर भी फायरिंग कर रहा है मौके की गंभीरता को देखते हुए थाना को0 अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल बताये गये उक्त स्थान पर पहुँचकर उक्त सम्बन्धित व्यक्ति को पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सनी वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा नि0 माधवपुर थाना अलीगंज जनपद अंबेडकर नगर उम्र 22 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी ली गई तो कमर के पास पेट की फैट में एक अदद अवैध पिस्टल बरामद हुआ पिस्टल को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा पिस्टल को खोलकर देखा गया तो मैगजीन में 08 अदद जिंदा कारतूस लगा हुआ तथा दाहिने जेब की तलाशी ली गई तो तीन अदद खोखा कारतूस 0.32 बोर बरामद हुआ पकड़े गए व्यक्ति से पिस्टल के पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त पिस्टल व कारतूस मेरे चाचा अरविंद वर्मा की है वह कहीं से लाए हैं मुझे नहीं पता पकड़े गए व्यक्ति को जुर्म धारा व कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 01:10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया है तथा उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर, मु0अ0सं0 141/25,धारा-109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारकर्ता में श्रीनिवास पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अकबरपुर, उ0नि0, इसहांक खां, उ0नि0 स्वतन्त्र मौर्य, हे0 का0 आशुतोष तिवारी, हे0 का0 रामअवध पाल, का0 सोनू यादव, का0 नसीम, का0 शशिकान्त मौर्य पुलिस टीम की उपस्थिति में की गई
मुखबिर की सूचना पर अवैध पिस्टल के साथ बारात में आए हुए अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हिन्दी दैनिक खबर/सागर की आवाज
RELATED ARTICLES