अम्बेडकर नगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा विद्युत नगर के विवेकानंद इंटर कॉलेज में आयोजित शाखा संगम कार्यक्रम की सफलता और उनके उद्देश्यों के, बारे में बताया गया। इसी कड़ी में महाशिवरात्रि के अवसर पर अम्बेडकर नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में संघ के विभिन्न मंडलों की शाखाओं को एक साथ लाने का अभिनव प्रयोग किया गया, जिससे एकता और अनुशासन का प्रभावशाली प्रदर्शन हुआ।
आरएसएस के सह विभाग कार्यवाह श्रीमान वीरेन्द्र जी ने इस अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए शाखा को बौद्धिक और चरित्र निर्माण की पाठशाला बताया। उन्होंने कहा कि शाखा में अनुशासन, सामाजिक समरसता, और भारतीय सभ्यता-संस्कृति का गहरा परिचय मिलता है। शाखा की दिनचर्या में सूर्य नमस्कार, योग, व्यायाम, खेल और देशभक्ति गीतों को शामिल कर मानसिक और शारीरिक विकास को प्रोत्साहित किया जाता है।
उन्होंने भगवा ध्वज को सनातन संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि संघ का लक्ष्य भेदभाव मुक्त समाज की स्थापना करना और भारत को विश्व गुरु बनाना है। साथ ही, “वसुधैव कुटुम्बकम” और “सर्वे भवन्तु सुखिनः” जैसी भारतीय परंपराओं को आत्मसात करने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान “वन्दे मातरम”, “भारत माता की जय” और “हर हर बम” के नारों से वातावरण गूंज उठा। संघ प्रार्थना “नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे” के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर खंड संघचालक, प्रमुख शिक्षकों, स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।,
इस कार्यक्रम के अवसर पर मा. खण्ड संघचालक राजकमल, अखिलेश, राजेश, प्रधनाचार्य राम तीरथ, वीरेंद्र,इंद्रदेव, अनूप, विजय शंकर, संघ प्रचारक शनि नारायण, सौरभ आदि स्वयंसेवक/ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं i