Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।विद्युत नगर आवासीय परिसर में बड़े ही धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व...

विद्युत नगर आवासीय परिसर में बड़े ही धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया* हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज़

*अम्बेडकर नगर। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर जनपद अम्बेडकर नगर में श्रद्धालुओं का उमड़ा रहा भीड़ इसी कड़ी में और भी लोगों को देखने को मिला की भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था कितनी गहरी है।

तथा विद्युत नगर एनटीपीसी आवासीय परिसर में स्थित मंदिर में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कर अपने अपने मन्नतों को सभी भक्तों ने पूरी श्रद्धा पूर्ण रूप से अर्पित किया।

वहीं, कटरिया सरयू घाट पर भी भक्तों ने विधिपूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं अर्पित कीं।

सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे यह साबित होता है कि शिवभक्ति की भावना कितनी दूर दूर तक फैली हुई है। जबकि विशेष रूप से महाशिवरात्रि पर्व पुरे भारत वर्ष में मनाया जाता हैं।

वही विशेष रूप से, एनटीपीसी आवासीय परिसर में स्थित मंदिर की स्वच्छता और व्यवस्थाओं की श्रद्धालुओं ने काफी सराहना की, जिससे यह प्रमाणित होता है कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता और स्वच्छता भक्तों के लिए कितनी महत्वपूर्ण है।

इस प्रकार, अम्बेडकर नगर में ही नहीं पुरे देश में महाशिवरात्रि का यह पर्व पूरे उत्साह और भक्तिभाव से मनाया जाता हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular