Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।अम्बेडकरनगर थाना को0 टाण्डा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त समीम अख्तर पुत्र अल्ताफ...

अम्बेडकरनगर थाना को0 टाण्डा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त समीम अख्तर पुत्र अल्ताफ आलम को एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार। हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक महोदय केशव कुमार के निर्देशानुसार जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 टाण्डा पुलिस द्वारा दिनांक 11/12.02.2025 को घूरनशाह तिराहा से अभियुक्त समीम अख्तर पुत्र अल्ताफ आलम निवासी अलीगंज उत्तरी थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 26 वर्ष समय करीब 03.31 बजे रात्रि में एक अदद मोटरसाइकिल नम्बर प्लेट पर अंकित वाहन सं0 UP45N1174 चेचिस नं0 MBLJAR039K9A19115 वास्तविक वाहन संख्या UP60AL8488 हीरो सुपर स्पलेन्डर रंग काला व लाल के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 42/25 धारा-317(2), 317(4), 317(5), 319(2), 318(4), 336(3), 340(2) BNS पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया है ।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि यह जो मोटरसाइकिल मेरे पास से बरामद हुई है वह मोटरसाइकिल मै तथा फरीद अहमद उर्फ बाबू पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी छज्जापुर थाना को0टाण्डा जनपद अ0नगर मिल कर अकबरपुर से लगभग दो महीने पहले चोरी किये थे और इसी मोटरसाइकिल से घूमकर चोरी व अन्य गलत काम करते थे । और बचने के लिये गाडी का नंबर प्लेट बदल कर चलाते है और चोरी की मोटरसाइकिल हम लोग ग्राहक खोजकर सस्ते दाम मे गाडी का कागज बाद मे देने की बात कहकर बेच देते है और जो पैसा मिलता है उसे आपस मे बराबर बराबर बांट लेते है जिससे अपना खर्च व शौक पूरा करते थे ।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम उ0नि0 वेद प्रकाश यादव थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर। उ0नि0 प्रकाश कुमार थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर ।
का0 चमन सिंह थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर । का0 श्यामा गुप्ता थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर । के द्वारा किया गया

RELATED ARTICLES

Most Popular