अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक महोदय केशव कुमार के निर्देशानुसार जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 जलालपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजकृत मु0अ0सं0-61/25 धारा-64(1), 115(2), 351(2) बीएनएस व 5M/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अलीरजा उर्फ भुट्टू पुत्र असगर अली निवासी ग्राम मुस्तफाबाद नगपुर थाना को0जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर को दिनांक 11 फरवरी 2025 को समय करीब 08.10 बजे सुबह जलालपुर बसखारी रोड पक्का पुल वाजिदपुर दिशा- उत्तर से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम मेंथाना कोतवाली जलालपुर SHO संतोष कुमार सिंह जनपद अंबेडकर नगर का0 धनंजय यादव, थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर, का0 अरूण कुमार थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर की उपस्थिति में हुई!
पाक्सो एक्ट में जलालपुर थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया* हिन्दी दैनिक खबर/सागर की आवाज़
RELATED ARTICLES