Homeप्रदेशजिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधाओं को सुगम बनाने...

जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधाओं को सुगम बनाने के लिए सुनिश्चित किया गया। हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर। महाकुंभ-2025 माघी पूर्णिमा स्नान और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के अवसर पर प्रशासनिक तैयारी और जनसुविधा को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा थाना अहिरौली क्षेत्र अंतर्गत यादव नगर चौराहे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात, रूट डायवर्जन और शांति व्यवस्था की समीक्षा की गई। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

प्रमुख निर्देश और गतिविधियां: श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क जलपान और मिष्ठान वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। और यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देने की बात कही गई। जिसमें पुलिसकर्मियों को सतर्कता और जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए।
तथा संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से संवाद कर यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न होने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular