अम्बेडकर नगर। दिनांक 10 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर केशव कुमार ने महाकुंभ प्रयागराज 2025 के स्नान और अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन के दृष्टिगत जनपद भ्रमण किया। इस दौरान थाना बेवाना क्षेत्र (पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, Exit-161 km) और थाना मालीपुर बॉर्डर (थाना अखंडनगर सुल्तानपुर, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे Exit-182 km) का निरीक्षण किया गया।

तत्पश्चात यातायात व्यवस्था रूट डायवर्जन एवं यातायात संचालन की स्थिति का जायजा लिया गया। शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा के प्रति
संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बनाए रखने और कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया

कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे। आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए उन्होंने कहा की संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखते हुए शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। और पुलिसकर्मियों को अपने कार्य के प्रति सतर्क एवं जिम्मेदार रहने के निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण पहल में अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।