
अम्बेडकर नगर: जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र में सम्हारिया चौराहे के पास से अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन की व्यवस्था की। अलीगंज थाना अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहते हुए इस व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू किया।
बसंत पंचमी और महाशिवरात्रि के पर्व के दौरान अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए रूट डायवर्जन का निर्णय लिया गया।
सोमवार की सुबह से ही अलीगंज पुलिस ने नो-एंट्री के दौरान भारी वाहनों एवं बाहरी जनपद के वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा। इस दौरान उप निरीक्षक शिवम सिंह, उप निरीक्षक आशीष सिंह और आरक्षी सनोज यादव भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा की सुगमता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।