Homeप्रदेशसाइबर क्राइम थाना अंबेडकरनगर की त्वरित कार्यवाही – पीड़ित को वापस मिले...

साइबर क्राइम थाना अंबेडकरनगर की त्वरित कार्यवाही – पीड़ित को वापस मिले ₹28,000, हिन्दी दैनिक खबर/सागर की आवाज़

अम्बेडकरनगर, 15 अप्रैल 2025 – साइबर क्राइम थाना, जनपद अंबेडकरनगर की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही से साइबर ठगी का शिकार हुए एक पीड़ित को राहत मिली है। थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित के खाते में ₹28,000 की धनराशि वापस कराई।

शिकायतकर्ता मुकेश खरवार, पुत्र सुरेन्द्र खरवार, निवासी शहजादपुर, थाना कोतवाली अकबरपुर, द्वारा शिकायत संख्या 399/24 के अंतर्गत बताया गया कि टेलीग्राम ऐप पर टास्क पूरा कर धन कमाने के लालच में उनसे ₹38,000 की ठगी की गई। बाद में उन्हें यह महसूस हुआ कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है।

प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए साइबर क्राइम थाना टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए लाभार्थी के बैंक खाते को फ्रीज कराया और ₹28,000 की धनराशि शिकायतकर्ता को वापस दिलाई।

इस सफलता के लिए पीड़ित व उनके परिजनों ने साइबर क्राइम थाना की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और अपनी प्रसन्नता जताई।

सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें:
– किसी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंकिंग या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
– यदि आपके साथ साइबर ठगी होती है, तो तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर अपने नजदीकी थाने से संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular