Homeप्रदेशसाइबर क्राइम थाना अंबेडकर नगर की तत्परता से पीड़ित को वापस मिले...

साइबर क्राइम थाना अंबेडकर नगर की तत्परता से पीड़ित को वापस मिले ₹44,000/ हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज़

अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश — साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद अंबेडकर नगर द्वारा त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी के शिकार एक पीड़ित के खाते में ₹44,000/- की पूरी राशि सफलतापूर्वक वापस कराई गई।शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र पुत्र स्व. जगराम यादव, निवासी ग्राम नेनुआ, पोस्ट रामपुर सकरवारी, थाना बेवाना, जनपद अंबेडकर नगर द्वारा साइबर क्राइम थाने पर शिकायत संख्या 313/24 दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि अपने रिश्तेदार के खाते में पैसे भेजते समय गलतीवश एक अज्ञात व्यक्ति के खाते में राशि ट्रांसफर हो गई थी, और संबंधित व्यक्ति ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित लाभार्थी (Beneficiary) का खाता फ्रीज़ कराया और समस्त राशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई।इस सफलता पर शिकायतकर्ता एवं उनके परिजनों ने साइबर क्राइम थाना अंबेडकर नगर की पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया और संतोष व्यक्त किया।जनहित में चेतावनी:किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करें।धोखाधड़ी या साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें और शिकायत संख्या के साथ निकटतम थाने से संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular