अम्बेडकर नगर। दिनांक 21 जून 2025 को विवेकानन्द शिशुकुंज/इण्टर कॉलेज, विद्युत नगर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में योग सत्र का संचालन किया गया, जिसमें कुल 64 लोगों ने सहभागिता की।इस योग कार्यक्रम में विद्यालय के प्रमुख शिक्षक नीरज (पूर्व छात्र एवं पूर्व जिला प्रचारक) तथा प्रधानाचार्य नरसिंह नारायण की प्रमुख उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से कुल 25 आचार्य एवं आचार्या, 20 भैया-बहन तथा 19 अन्य अभिभावक एवं समाज बंधु उपस्थित रहे।

योग सत्र के दौरान अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, वज्रासन, कुक्कुटासन, ताड़ासन, पवनमुक्तासन, मंडूकासन सहित विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया। सभी प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग से योगाभ्यास में भाग लिया।कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य राम तीरथ, खंड संघ चालक राजकमल, कोषाध्यक्ष राजकुमार सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता, राजेश पाण्डेय, सभासद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह तथा प्रवक्ता डॉ. रेखा गुप्ता जी की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। साथ ही वरिष्ठ आचार्य सन्तराम, दया शंकर, सत्य प्रकाश जी सहित अनेक आचार्य-आचार्याएं, भैया-बहनें एवं अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर वक्ताओं ने योग के शारीरिक, मानसिक व आत्मिक लाभों पर प्रकाश डाला तथा इसे दैनिक जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्वक और प्रेरणादायी वातावरण में हुआ।