Homeप्रदेशविवेकानन्द शिशुकुंज इण्टर कॉलेज में आचार्य-आचार्या बैठक सम्पन्न/ हिन्दी दैनिक खबर सागर...

विवेकानन्द शिशुकुंज इण्टर कॉलेज में आचार्य-आचार्या बैठक सम्पन्न/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर, 20 जून 2025 को विवेकानन्द शिशुकुंज इण्टर कॉलेज, विद्युत नगर में आज प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव जी के नेतृत्व में आचार्य-आचार्या बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रीष्मावकाश उपरांत विद्यालय के सुचारु संचालन हेतु पूर्व तैयारियों की समीक्षा करना रहा।

बैठक में आगामी 1 जुलाई 2025 से विद्यालय पुनः आरंभ होने के पूर्व की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही 21 जून को प्रस्तावित “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” के सफल आयोजन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

इस अवसर पर व्यवस्था प्रमुख अरविन्द सिंह जी, वरिष्ठ आचार्य सन्तराम जी, दया शंकर जी, राम नारायण जी सहित अन्य सभी आचार्य एवं आचार्या बहनें उपस्थित रहीं। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी ने विद्यालय की गुणवत्ता एवं अनुशासन को बनाए रखने हेतु अपने सुझाव साझा किए।

RELATED ARTICLES

Most Popular