Homeप्रदेशविवेकानन्द इण्टर कॉलेज विद्युत नगर में आचार्य परशुराम यादव जी के विदाई...

विवेकानन्द इण्टर कॉलेज विद्युत नगर में आचार्य परशुराम यादव जी के विदाई समारोह का भव्य आयोजन हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर। विवेकानन्द इण्टर कॉलेज, विद्युत नगर में हाल ही में आचार्य परशुराम यादव जी के सेवा निवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

यह भावभीना कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में अत्यंत गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्याम बाबू गुप्ता रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में सुरेन्द्र सिंह (एल.आई.सी.), अर्जुन (पूर्व प्रधानाचार्य), वीरेन्द्र कुमार वर्मा जी (प्रधानाचार्य), राजकमल (खण्ड संचालक), राजकुमार सोनी (कोषाध्यक्ष) तथा श्रीकान्त बजाज (पूर्व छात्र) की विशेष उपस्थिति रही।समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

तत्पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से परशुराम यादव जी को अंग वस्त्र, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई।विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव जी एवं वरिष्ठ आचार्यों – सन्तराम, दया शंकर , राम नारायण, अरविन्द सिंह – ने परशुराम जी के साथ बिताए गए 29 वर्षों की स्मृतियों को साझा करते हुए उनके शिक्षण कार्य, समर्पण, समयबद्धता एवं अनुशासनप्रियता की सराहना की।समारोह के अंत में शिशु कुंज के प्रधानाचार्य नरसिंह नारायण जी द्वारा समारोह का समापन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्यगण, आचार्या बहनें तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular