अंबेडकरनगर। बारिश के मौसम में जहां एक ओर हरियाली और फसलें लहलहाती हैं, वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग की लापरवाही आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रही है।
बिजली के खंभों और तारों पर उगते जंगली पौधों की अनदेखी और जर्जर हो चुकी अधोसंरचना लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है।
टांडा विकास खंड के ग्राम मीरानपुर सदर अली स्थित विद्युत नगर मार्केट में वर्षों पुराना एक 11 हजार वोल्ट का विद्युत खंभा अब लोगों के लिए खतरा बन गया है। मनोज कुमार वर्मा पुत्र विद्यासागर के मकान के पास लगा यह खंभा अब कमजोर हो चुका है और बारिश के मौसम में वह मकान की ओर झुक गया है। लगातार हो रही बारिश से मिट्टी का कटाव और जंगली पौधों की वृद्धि इस स्थिति को और भी भयावह बना रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार विभागीय कर्मचारियों को इस संबंध में सूचित किया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विद्युत विभाग की अनदेखी से मकान पर खतरे की तलवार लटक रही है, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
जनता की मांग है कि बिजली विभाग जल्द से जल्द इस खंभे की मरम्मत या स्थानांतरण कराए, ताकि संभावित हादसे को रोका जा सके।