Homeप्रदेशविद्युत नगर एनटीपीसी मार्ग पर अतिक्रमण बना दुर्घटनाओं का कारण, नागरिकों ने...

विद्युत नगर एनटीपीसी मार्ग पर अतिक्रमण बना दुर्घटनाओं का कारण, नागरिकों ने अवैध गुमटियाँ हटाने की उठाई माँग। हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत इल्तिफातगंज के वार्ड संख्या 10 स्थित विद्युत नगर एनटीपीसी मार्ग पर गेट नंबर 01 के समीप सड़कों और फुटपाथों पर किए गए अवैध अतिक्रमण ने आमजन का जीवन दूभर कर दिया है। गुमटियों और ठेलों के चलते राहगीरों, विशेषकर विद्यालय जाने वाले बच्चों को आए दिन जानलेवा दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर वार्डवासियों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, इस मार्ग के आसपास पाँच विद्यालय संचालित हो रहे हैं। स्कूल के समय बच्चों की भीड़ मोनू नामक व्यक्ति की पान, गुटखा और कोल्ड ड्रिंक की दुकान के पास इकट्ठा होती है, जहाँ अक्सर असामाजिक तत्वों की भी भीड़ देखी जाती है। यह स्थिति न केवल बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है, बल्कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। खास बात यह है कि यह दुकान निकटवर्ती पुलिस चौकी के बिल्कुल पास स्थित है, फिर भी यह बिना किसी रोक-टोक के संचालित हो रही है।

नगरवासियों का आरोप है कि उक्त दुकानें असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बन चुकी हैं। प्रशासन ने पूर्व में मोनू कोल्ड ड्रिंक और अकरम मीट सहित कई दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वे फुटपाथों को खाली करें, लेकिन उन निर्देशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है।

वार्ड 07 और 10 में कई गुमटी संचालकों द्वारा नालियों में कूड़ा-कचरा फेंकने के कारण जलनिकासी व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है। बरसात के दिनों में सड़कों पर गंदा पानी भर जाने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ जाती है।

हालांकि, प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए गए हैं, लेकिन विद्युत नगर क्षेत्र में अवैध कब्जों पर अभी तक प्रभावी रोक नहीं लग पाई है। क्षेत्र में मीट और नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री भी खुलेआम हो रही है, जिससे प्रतीत होता है कि दुकानदारों को कानून का कोई भय नहीं है।

इन सभी समस्याओं से त्रस्त होकर नागरिकों ने सामूहिक रूप से अधिशासी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। इसमें गेट नंबर 01 से गुमटियों को हटाने, बस स्टैंड क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करने, नालियों की नियमित सफाई करवाने एवं नशीली और अवैध दुकानों पर तत्काल कार्रवाई की माँग की गई है, ताकि विद्युत नगर को एक सुरक्षित, स्वच्छ और बच्चों के अनुकूल क्षेत्र में तब्दील किया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular