
अम्बेडकर नगर। विद्युत नगर स्थित विवेकानन्द शिशुकुंज/इण्टर कॉलेज में छात्र संसद एवं कन्या भारती के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री व मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों डॉ. नीरज रस्तोगी (केमिस्ट, एनटीपीसी), राजकुमार सोनी (पीकोषाध्यक्ष) और श् केपीl नरसिंह नारायण (प्रधानाचार्य) द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना से हुई। इसके पश्चात अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र, बैज और तिलक के माध्यम से किया गया।छात्र संसद के प्रधानमंत्री भैया उज्ज्वल पाण्डेय तथा कन्या भारती की प्रधानमंत्री बहन नैन्सी मिश्रा ने मां सरस्वती के समक्ष ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ ली। उपाध्यक्ष कन्हैयालाल एवं ऊषा रानी जी द्वारा चयनित पदाधिकारियों को तिलक एवं बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।

समारोह में मंत्रिमंडल के विभिन्न विभागों शिक्षण, अनुशासन, खेलकूद आदि के प्रमुखों ने भी जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु संकल्प लिया। मुख्य अतिथि डॉ. रस्तोगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय केवल अध्ययन का केंद्र नहीं, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास का आधार है। अंत में प्रधानाचार्य नरसिंह नारायण ने सभी अतिथियों व उपस्थितजनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए समारोह का समापन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र ,अध्यक्ष काशी प्रसाद, उपाध्यक्ष देवी शरण शर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार सोनी सहित वरिष्ठ आचार्य सन्तराम, दया शंकर, अरविंद, एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।