अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को देता है नया रूप-बीईओ रोजी सिंह*
*अम्बेडकर नगर। , सुल्तानपुर-शिक्षा क्षेत्र बल्दीराय के कंपोजिट विद्यालय भवानी शिवपुर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने फीता काटकर किया. तत्पश्चात मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की आराधना की.स्वागत गीत के माध्यम से बच्चों ने मुख्य अतिथि रोजी सिंह का स्वागत किया । स्वागत के इसी क्रम में संस्था के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दुबे के द्वारा पुष्प भेंटकर व सहायक शिक्षिका दीपिका यादव और गुडलक सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह का माल्यार्पण कर और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद एआरपी रामधर यादव क़ो दीपिका यादव के द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. कक्षा आठवीं के 33 व पांचवी के 32 पास आउट बच्चों को कॉपी,पेन,बोतल देकर सम्मानित किया गया. कक्षा आठवीं में आराध्या यादव-प्रथम, सत्य प्रकाश यादव- द्वितीय,मीनाक्षी-तृतीय, कक्षा पांचवी में आकाश यादव, वीर , आयुष सोनकर, अंशु विश्वकर्मा- प्रथम,आयुष,सूर्यांश लक्ष्मन-द्वितीय और क्रांति यादव तृतीय क़ो मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह के कर कमलो द्वारा रिपोर्ट कार्ड के साथ-साथ कॉपी,पेन, बोतल देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. सम्मानित करने के उपरांत रोजी सिंह नें संबोधन में कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं. संस्था प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दुबे ने कहा कि पुरस्कृत करने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दुबे व संचालन राजदेव यादव के कुशल नेतृत्व में किया गया.इस दौरान सहायक अध्यापक शिवाकांत मिश्र, इंद्रजीत,अद्दी मिलान, रसोईया कलावती वर्मा,रेशमा पाल,शिवकला पाल व बच्चों सहित अभिभावक गण मौजूद रहे.