Homeप्रदेशलकी टी स्टॉल की सौगात—सावन सोमवार पर श्रद्धालुओं को मिला प्रसाद और...

लकी टी स्टॉल की सौगात—सावन सोमवार पर श्रद्धालुओं को मिला प्रसाद और जलपान / हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

भक्ति व सेवा के माहौल में सराबोर हुआ सम्हरिया चौराहा

अम्बेडकरनगर।
सावन मास के पावन अवसर पर चौथे सोमवार को टांडा के सम्हरिया चौराहे पर लकी टी स्टॉल के सौजन्य से भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं को हलवा प्रसाद एवं शीतल जलपान वितरित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन लकी वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं को रोक-रोक कर प्रेमपूर्वक प्रसाद भेंट किया, जिसे राहगीरों और भक्तों ने श्रद्धा और प्रसन्नता के साथ स्वीकार किया।

इस प्रेरणादायक सेवा कार्य की सभी ने सराहना की। श्रद्धालुओं का कहना था कि सावन के पवित्र माह में भोलेनाथ की सेवा में जलपान कराना सच्ची आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। मान्यता है कि ऐसे कार्यों से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

पूरे आयोजन में लकी टी स्टॉल के सहयोगियों ने सेवा और समर्पण का परिचय देते हुए हजारों श्रद्धालुओं की व्यवस्था संभाली। अम्बेडकरनगर सहित अन्य जनपदों व राज्यों से आए भक्तों की भारी भीड़ के चलते सम्हरिया चौराहा भक्ति और सेवा के रंग में रंगा नजर आया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे:
ठाकुर दीपांशु सिंह, मंसाराम, अनिल वर्मा, फूलचंद वर्मा, धनीराम वर्मा सहित अन्य सहयोगीगण।

RELATED ARTICLES

Most Popular