Homeप्रदेशमोहर्रम पर्व की तैयारियों को लेकर नगर क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों ने...

मोहर्रम पर्व की तैयारियों को लेकर नगर क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण। हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़।

अम्बेडकरनगर। टांडा में आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद टांडा, विद्युत विभाग और जल निगम के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र का भ्रमण किया।

यह निरीक्षण मुतवल्ली सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी के पुत्र सैय्यद अलीशान आब्दी एवं सैय्यद इशान आब्दी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

अधिकारियों ने मोहर्रम जुलूस मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया। जहां-जहां बिजली के तार लटकते पाए गए, उन स्थानों को चिह्नित कर विद्युत विभाग के कर्मचारियों को शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया गया।नगर पालिका द्वारा मार्ग में पड़े गड्ढों की पहचान की गई और नालियों पर पटिया रखने, सड़क मरम्मत, सफाई, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की गई।

जल निगम अधिकारियों ने मार्ग की खुदाई और पाइपलाइन लीकेज की स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।अधिकारियों ने यह भी आश्वस्त किया कि जुलूस मार्ग पर आने वाली सभी छोटी-बड़ी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समय से पहले कर दिया जाएगा।इस अवसर पर हम्माद अशरफ, काशिफ अहमद अंसारी, सैय्यद अलीशान आब्दी, नगर पालिका परिषद टांडा जलकल विभाग के जेई नितेश कुमार चौहान, निर्माण विभाग के जेई सहित जल जीवन मिशन से जुड़े कर्मी, विद्युत एवं सफाई विभाग के अधिकारी आशीष कुमार, हिमांशु, सुशील, आनंद, पाठक समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular