
अंबेडकर नगर। सद्दरपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीते दिन जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में गुरुवार को सभी रेजिडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद भी पुलिस प्रशासन ने अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है, जिससे चिकित्सा समुदाय में आक्रोश है। धरना दे रहे डॉक्टरों ने मांग की कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

डॉक्टरों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अपना आंदोलन और उग्र करेंगे। प्रदर्शनकारी रेजिडेंट्स ने यह भी कहा कि अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों और स्टाफ की सुरक्षा के बिना वे सेवाएं जारी नहीं रख सकते।
इस विरोध के चलते ओपीडी सेवाएं प्रभावित रहीं, जिससे दूर-दराज से आए मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।