
अम्बेडकरनगर। पुलिस लाइन स्थित परिसर में वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती ट्विंकल झा के निर्देशन में एक रंगारंग मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पुलिस परिवार की महिलाओं और बेटियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पारंपरिक व आधुनिक डिजाइनों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे सभी प्रतिभागियों में उत्साह का संचार हुआ।इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम पुलिस परिवारों के बीच आपसी सौहार्द और रचनात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।