अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर स्वास्थ्य जागरूकता का संकल्प
अम्बेडकर नगर, 19 जून 2025 – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर में एक भव्य योग मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया।इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, फैकल्टी सदस्य, चिकित्सक एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग के महत्व को जनमानस तक पहुँचाना, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना रहा।योग मैराथन के अंतर्गत प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासनों और प्राणायामों का सामूहिक अभ्यास किया। योग विशेषज्ञों ने योग के वैज्ञानिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास तनाव कम करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है।प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने उद्घाटन भाषण में कहा, “योग न केवल हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि आधुनिक जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए एक प्रभावी वैज्ञानिक पद्धति भी है। विशेष रूप से मेडिकल छात्रों के लिए यह मानसिक स्थिरता और एकाग्रता बनाए रखने में अत्यंत सहायक है।”इस आयोजन के माध्यम से कॉलेज प्रशासन ने यह संदेश दिया कि यदि योग को नियमित जीवनचर्या में अपनाया जाए, तो हम न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से भी समृद्ध हो सकते हैं।