Homeप्रदेशविद्युत नगर में बाबा साहब अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर भव्य...

विद्युत नगर में बाबा साहब अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर भव्य रैली का आयोजन किया गया। हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज़

अंबेडकर नगर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर विद्युत नगर में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम करीमपट्टी से हुई, जहाँ से श्रद्धालुओं ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर रैली का शुभारंभ किया।रैली के दौरान श्रद्धालुओं ने एनटीपीसी विद्युत नगर तक नारे लगाते हुए जोश और उत्साह के साथ डॉ. अंबेडकर के जीवन और योगदान को याद किया। पूरे मार्ग पर डॉ. अंबेडकर के आदर्शों और विचारों की गूंज सुनाई दी।पूरे आयोजन को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। एनटीपीसी विद्युत नगर पुलिस चौकी प्रभारी जैद अहमद के नेतृत्व में एसआई विजय त्यागी, कांस्टेबल संतोष तिवारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हुए रैली को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया।रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और समाजसेवियों ने भाग लेकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular