Homeप्रदेशभारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर...

भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज़

अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय पर 14 अप्रैल जयंती कलेक्ट्रेट पर स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी के अकबरपुर स्थित राहुल नगर कॉलोनी आवास पर एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मौजूद कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं द्वारा संबोधित किया गया।

इसके पश्चात समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, अम्बेडकरनगर में बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व अंबेडकरनगर के सांसद माननीय लालजी वर्मा, अकबरपुर विधायक माननीय राम अंचल राजभर, टांडा विधायक माननीय राममूर्ति वर्मा, आलापुर विधायक एवं पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त, सपा जिला अध्यक्ष श्री जंग बहादुर यादव, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू सहित बड़ी संख्या में नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular