टाण्डा, अम्बेडकरनगर। बकरीद पर्व के दृष्टिगत टाण्डा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने शुक्रवार को टाण्डा व मुबारकपुर ईदगाह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की स्थिति का जायज़ा लिया।निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने सफाई नायकों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ईदगाहों, मस्जिदों व आसपास के इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कूड़ा निस्तारण, नालियों की सफाई और सैनिटाइजेशन को लेकर भी सख्त निर्देश दिए।श्रीमती शबाना नाज़ ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में नगर पालिका का सहयोग करें। निरीक्षण के समय नगर पालिका के आरआई राकेश कुमार गौरव, संबंधित सफाईकर्मी और कई सभासद भी उपस्थित रहे।