अम्बेडकर नगर। मेडिकल कॉलेज की छात्रा सपना मौर्या ने अपने चयन से कॉलेज का नाम रोशन किया है। बैच 2020-2021 की पैरा मेडिकल एक्स-रे टेक्नीशियन छात्रा सपना का चयन प्रतिष्ठित एम्स जोधपुर में जूनियर रेडियोग्राफर के पद पर हुआ है। इस उपलब्धि से रेडियोलॉजी विभाग समेत पूरे मेडिकल कॉलेज में हर्ष और गर्व का माहौल है।गौरतलब है कि इस चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस और नर्सिंग के अतिरिक्त 25-25 सीटें एक्स-रे टेक्नीशियन और लैब टेक्नीशियन के लिए भी आरक्षित हैं। सपना मौर्या मूलतः अंबेडकर नगर (टांडा) की निवासी हैं। उनकी माता स्वर्गीय शशिकला देवी और पिता श्री इंद्रदेव मौर्य हैं, जो एक साधारण किसान हैं और साथ ही किराने की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।सपना की इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि बेटियाँ किसी से कम नहीं होतीं। उनकी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास आज कई छात्राओं के लिए प्रेरणा बन गया है।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. मुकेश यादव, पैरा मेडिकल विभागाध्यक्ष डा. राजेश गौतम, और रेडियोलॉजी नोडल अधिकारी डा. विवेक श्रीवास्तव ने सपना को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।