Homeप्रदेशपुलिस भर्ती प्रशिक्षण के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया*...

पुलिस भर्ती प्रशिक्षण के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया* सागर की आवाज़



अम्बेडकर नगर। दिनाँक 05 फरवरी 2025 को पुलिस लाइन अंबेडकरनगर में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय उत्तर प्रदेश पुलिस, श्रीचन्द्र प्रकाश द्वारा आगामी आरक्षी पुलिस भर्ती प्रशिक्षण के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस गोष्ठी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ आरक्षी भर्ती रिक्रूट प्रशिक्षण की तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक श्री चन्द्र प्रकाश ने पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।


इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सुधारात्मक निर्देश दिए और प्रशिक्षण की गुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने की बात की, ताकि नव नियुक्त आरक्षियों को सर्वोत्तम और प्रभावी प्रशिक्षण मिल सके।

इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री श्याम देव, क्षेत्राधिकारी टाण्डा/लाइन श्री शुभम कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री देवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular