Homeप्रदेशपीजी सीटों और विभाग में पोस्टग्रेजुएट कोर्स की मिली मान्यता / हिन्दी...

पीजी सीटों और विभाग में पोस्टग्रेजुएट कोर्स की मिली मान्यता / हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

दिनांक 5 जून की शाम को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा मेडिकल कॉलेज के निश्चेतना विभाग में डिप्लोमा कोर्स की चार सीटों की मान्यता प्रदान की गई है। इस स्वीकृति के साथ अब इस विभाग में भी पोस्टग्रेजुएट (PG) स्तर की पढ़ाई आरंभ हो सकेगी।जैसा कि विदित है, वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें हैं, परंतु पीजी कोर्स की सीटें अब तक केवल ईएनटी, ऑब्स-गायनी, फैमिली मेडिसिन एवं एसपीएम विभागों तक ही सीमित थीं।प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में एमबीबीएस की 50 अतिरिक्त सीटों के साथ-साथ विभिन्न विभागों में कुल 34 पीजी सीटों के लिए आवेदन किया गया था। उसी क्रम में चार सीटों की स्वीकृति निश्चेतना विभाग के लिए प्राप्त हुई है। शेष सीटों के लिए भी जल्द ही सकारात्मक निर्णय की पूरी संभावना है।इन सीटों की मान्यता से ऑपरेशन की प्रक्रिया में तेजी और सुविधा मिलेगी, साथ ही गंभीर मरीजों के लिए बन रहे आईसीयू का संचालन भी और अधिक प्रभावी रूप से हो सकेगा। इससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।इस उपलब्धि पर निश्चेतना विभाग के नोडल व सहायक आचार्य डॉ. राणा प्रताप ने प्रधानाचार्य डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मिनाली, डॉ. राकेश, डॉ. सुदीप तथा सीनियर रेजिडेंट डॉ. मनीष को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular