Homeप्रदेशनेवादा विद्युत उपकेंद्र के जेई व कर्मचारियों पर हमला – थाना जैतपुर...

नेवादा विद्युत उपकेंद्र के जेई व कर्मचारियों पर हमला – थाना जैतपुर पुलिस की घोर लापरवाही पर उठे सवाल हिन्दी दैनिक खबर / सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर। जनपद अम्बेडकर नगर के थाना जैतपुर क्षेत्र अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, नेवादा में तैनात अवर अभियंता रोहित कुमार व उनके सहयोगियों पर हमला और बंधक बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना तब हुई जब विभागीय टीम राजस्व वसूली हेतु ग्राम शिवपाल में कार्रवाई कर रही थी।उसी दौरान मौके पर कुछ अराजक तत्वों ने विभागीय टीम को बंधक बनाते हुए उनके मोबाइल फोन छीन लिए तथा लाठी-डंडों, और लात घुसो से मारपीट की। लगभग एक घंटे तक भीषण यातनाएं किया गया। इस घटनाक्रम के दौरान अन्य विभागीय कर्मियों की सूचना पर 112 डायल कर पुलिस बुलाई गई,जिसने कर्मचारियों को मुक्त कराया। इस संबंध में थाना जैतपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई, किंतु मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने केवल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 151 में चालान किया, जो कि एक बेहद हल्की कार्रवाई मानी जा रही है।जबकि अवर अभियंता रोहित कुमार का कहना है कि यदि एक सरकारी अधिकारी पर खुलेआम हमला होता है और पुलिस प्रभावी कार्रवाई नहीं करती, तो अन्य कर्मचारियों और आमजन की सुरक्षा की गारंटी ताख पर है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की मिली भगत से कुछ अराजक तत्वों द्वारा उन्हें राजनीतिक दबाव में फर्जी मुकदमों में फंसाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।उल्लेखनीय यह है कि जनपद में वर्तमान सरकार के राजनैतिक दबाव अथवा भेद भाव के कारण पहले भी थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र में एक दलित पत्रकार के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी, जहां पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। इस तरह की घटनाएं जिले में बढ़ते अपराध और प्रशासनिक उदासीनता और बड़ी घटना की ओर इशारा करती हैं।जब एक जिले में जनता एवं सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की सतर्कता नहीं है। तो अन्य प्रशासनिक व्यवस्था तथा आम जनता का क्या हाल होगा। बरहाल पुलिस की कार्यवाही से लोगों का भरोसा उठता नजर आ रहा है। अब देखना बाकी है कि सूबे कि सरकार द्वारा जनपद अम्बेडकर नगर में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए क्या करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular