अम्बेडकर नगर। कलेक्ट्रेट सभागार में दानवीर भामाशाह की जयंती की पूर्व संध्या पर व्यापारी कल्याण दिवस का भव्य आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अकबरपुर के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, तथा राज्य कर विभाग के उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ भामाशाह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत संस्कृति विभाग द्वारा पंजीकृत कलाकार उपमा पांडेय एवं सचिन गिरी द्वारा भामाशाह के जीवन पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जनपद के सर्वाधिक नेट टैक्स जमा करने वाले व्यापारियों एवं उद्यमियों को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न व्यापारिक संगठनों को उनके प्रशंसनीय कार्यों के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया।मुख्यमंत्री युवा योजना के अंतर्गत चयनित चार लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किए गए। साथ ही मयूर इंस्टीट्यूट, अवध मेंशन, अमूल्य वाटर प्लांट एवं जय गुरुदेव को निवेश प्रोत्साहन हेतु स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी सभागार में किया गया, जिसे उपस्थितजनों ने रुचि से देखा।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने दानवीर भामाशाह के जीवन, उनके योगदान और समाजसेवा पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया। कार्यक्रम उपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए जनकल्याणकारी स्टॉलों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उपायुक्त उद्योग, राज्य कर विभाग के अधिकारीगण, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, प्रदीप शंकर गुप्ता, एवं व्यापार एवं उद्योग बंधु के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
दानवीर भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर व्यापारी कल्याण दिवस आयोजित/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़
RELATED ARTICLES