अम्बेडकर नगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टाण्डा नगर पालिका परिसर में दिनांक 05 जून 2025 को पर्यावरण संरक्षण हेतु एक विशेष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई एसडीएम एवं प्रभारी अधिशासी अधिकारी श्रीमती रेनू और चेयर पर्सन श्रीमती शबाना नाज़ ने की। दोनों ने अपने हाथों से पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।एसडीएम श्रीमती रेनू की पुत्री मैथली ने भी इस अभियान में सहभागिता की। चेयरपर्सन श्रीमती शबाना नाज़ ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, जो न केवल वायुमंडल को शुद्ध करते हैं, बल्कि गर्मी व प्रदूषण से भी राहत दिलाते हैं। उन्होंने नागरिकों से अधिकाधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति अनुरूध कुमार, जुल्फेकार कम्प्यूटर आपरेटर, मोहम्मद साजिद कम्प्यूटर आपरेटर, अदनान अहमद कम्प्यूटर आपरेटर, मोहम्मद साजिद कम्प्यूटर आपरेटर, आलम, मोहम्मद हुसैन, सफाई नायक मोहम्मद अहमद,सफाई नायक मोहम्मद सुहेल सफाई नायक हाजी मोहम्मद शकील, सफाई नायक इदरीस, सफाई नायक रब्बानी, सभासद आशीष यादव, सभासद मास्टर मोहम्मद तारिक, सभासद राकेश कुमार गुप्ता, सभासद जुल्फेखार अहमद, सभासद पति अशरफ लाल बाल, सभासद पति मोहम्मद शाहिद, सभासद अमीचन्द्र, सभासद अल्लाह बख्स, सभासद मोहम्मद नदीम, आदि उपस्थित रहे।