
अम्बेडकर नगर | टांडा नगर के छज्जापुर मोहल्ला निवासी सरदार सुरेंद्र सिंह की किताब व स्टेशनरी की दुकान तथा गोदाम में दिनांक 13 जुलाई 2025 की तड़के भोर में भीषण आग लग गई। आग किस कारण लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के मकाने भी जर्जर हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी समेत कई जिलों की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगातार तीन दिनों से राहत एवं बचाव कार्य जारी है, और अब तक लाखों लीटर से अधिक पानी आग बुझाने में खर्च हो चुका है।

घटना के 60 घंटे बाद भी सुरेंद्र सिंह के मकान से लगातार धुआं निकल रहा है। सुरेंद्र सिंह सरदार स्टेशनरी के सामानों की थोक एवं फुटकर विक्रेता हैं। उन्होंने मकान में दुकान व तीन मंजिला बने बेसमेंट में गोदाम बना रखा था, यह हादसा सुरेंद्र सिंह और उनके परिवार के लिए किसी कहर से कम नहीं रहा। लगभग दस वर्षों की पूंजी और कड़ी मेहनत से खड़ी की गई दुकान और गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गए। अनुमान है कि इस अग्निकांड में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सबाना नाज मौके पर पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। अगल-बगल के मकानों की क्षति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। जबकि इस अग्नि कांड की घटना में विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा, “यह एक अत्यंत दुखद घटना है। और उन्होंने मीडिया चैनलों के माध्यम से जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि सुरेंद्र सिंह समेत सभी प्रभावित परिवारों को शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। मकान क्षतिग्रस्त होने वाले अन्य परिवारों की भी भरपाई की जाए।
”फिलहाल फायर ब्रिगेड के जवानों के द्वारा आग को बुझाने की परिक्रिया जारी हैं। क्षतिग्रस्त मकानों का आकलन किया जा रहा हैं और राहत कार्य जारी है।