अम्बेडकरनगर, टांडा। नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ ने शुक्रवार को वार्ड संख्या 21 का दो घंटे तक पैदल भ्रमण कर क्षेत्र की साफ-सफाई, जलापूर्ति और प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार भी लगाई।
अध्यक्ष ने बंद पड़े सामुदायिक शौचालय को तुरंत खोलने का निर्देश दिया और टीएस शमशाद ज़ुबैर को सफाई नायकों के वार्डों में बदलाव करने को कहा। उन्होंने खस्ताहाल गलियों और नालियों की मरम्मत को लेकर अवर अभियंता दिनेश कुमार वर्मा और कृष्ण कुमार मौर्य को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही, जलकल अवर अभियंता आशीष कुमार चौहान को जलापूर्ति व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिए गए।
भ्रमण के दौरान अध्यक्ष ने वार्डवासियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर वार्ड 21 के सभासद पति अशरफ लाल बाल ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं की जानकारी दी और उन्हे दिखाया।
निरीक्षण के दौरान टीएस शमशाद ज़ुबैर, पीडब्ल्यूडी से राहुल कुमार, सैय्यद अलीशान आब्दी, अली, सनी, सफाई नायक मोहम्मद अहमद, मोहम्मद इदरीस, पाठक सफाईकर्मी सहित नगर पालिका परिषद टांडा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।