
अम्बेडकरनगर, 09 फरवरी 2025:
जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने थाना अहिरौली क्षेत्र के यादव नगर चौराहा तथा थाना भीटी क्षेत्र के चनहा चौराहा का निरीक्षण किया। इस दौरान रूट डायवर्जन, यातायात व्यवस्था और शांति व्यवस्था की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने निर्देश दिया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाए ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।
अधिकारियों ने तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क और जिम्मेदार बने रहने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।
