Homeप्रदेशजनपद के पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रथम स्थान प्राप्त करने और गोल्ड...

जनपद के पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रथम स्थान प्राप्त करने और गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी। सागर की आवाज़

पत्रकार डीके सागर
अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन, अम्बेडकर नगर में नियुक्त आरक्षी आशीष कुमार को 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी में 25 से 29 दिसंबर 2024 तक आयोजित 49वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक जुडो क्लस्टर (जुडो, वुशु, ताइक्वांडो, कराटे एवं पेंचक सिलाट) पुरुष खेल प्रतियोगिता के शोलो इवेंट में लखनऊ जोन की टीम की ओर से प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त करने और गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी।

इस अवसर पर श्री कुमार ने आशीष के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि वे इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अम्बेडकर नगर पुलिस का नाम रोशन करते रहेंगे। उनकी इस उपलब्धि से न केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ा है।


RELATED ARTICLES

Most Popular